जशपुर जिले में मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
February 9, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की दो अविवाहित पुत्रियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 जार रूपये प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा 26 जनवरी को किये गये घोषणा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ हो चूका है। उक्त राशि का उपयोग हितग्राही अपने पुत्री के शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार को बेहतर करने आदि में तथा पुत्री के विवाह हेतु उपयोग में लाया जा सकेगा। योजना का लाभ के लिए लड़की की माता या पिता अथवा दोनों कम से कम एक वर्ष की अवधि से मण्डल में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हो एवं श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 18 वर्ष 06 माह से अधिक ना हो तथा अविवाहित हो। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री श्रम विभाग के अंतर्गत किसी भी मंडल में पंजीकृत ना हो।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अपना पंजीकृत निर्माण श्रमिक आवश्यक दस्तावेज पंजीयन कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड, पुत्री का बैंक पासबुक, जन्म प्रमाण-पत्र, 10वी. की अंकसूची, स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं नियोजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ ऑनलाईन लोक सेवा केन्द्र, व्हीएलई, सीएससी, श्रम विभाग में आवेदन कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए कल्याण निरीक्षक कुमारी वृन्दा निकुंज मोबाईल नंबर 9340197396 एवं अभिषेक कुमार यादव मोबाईल नंबर 9111122448 से सम्पर्क किया जा सकता है।