कलेक्टर और एसपी ने पुलिस लाइन जशपुर में बलवा मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

February 11, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्टर और एसपी ने जवानों को विभिन्न परिस्थितियों में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित रखने के टीप दिए

कानून व्यवस्था में तत्परता एवं सजगता के लिये पुलिस अधि./कर्मचारियों का बलवा-ड्रील अभ्यास कराकर बलवाईयों से निपटने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज जशपुर पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल प्रशिक्षण अवलोकन किया. कलेक्टर ने जवानों को आपातकालीन स्थिति में कैसे लोगों को सुरक्षित बचाना है. इन महत्वपूर्ण बातें की जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा विभिन्न रैली , धरना प्रदर्शन और विभिन्न परिस्थितियों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस जवानों की रहती है. सभी जवान बारीकियां को भलीभांति समझे और उनको अमल करने के लिए निर्देश दिए हैं

रक्षित केन्द्र जशपुर में कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की उपस्थिति में पुलिस अधि./कर्मचारियों का विभिन्न टीम बनाकर उपलब्ध सामग्री से बलवा-ड्रील का अभ्यास किया गया। महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था एवं अन्य अवसर में तत्परतापूर्वक एवं सजगता से बलवाईयों से निपटने के लिये पुलिस अधि./कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।