ट्रैक्टर सर्विस सेंटर के कैंपस में दीवाल फांदकर घुसकर ट्रैक्टर का एक्सल की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

Advertisements
Advertisements

एक्सल की कीमती लगभग 20,000 रूपये, आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया

थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 56/2022 धारा 454, 380, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी मनीष शर्मा संचालक देव आटोमोबाईल सर्विस सेंटर इंजको ने दिनांक 12.02.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक के लगभग 04ः40 बजे इसके इंजको स्थित सर्विस सेंटर के कैंपस में कुछ लड़के दीवाल फांदकर अंदर घूसे और सेंटर में रखे ट्रैक्टर एक्सल कीमती रू. 20,000 /- को चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454,380,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी के आरोपियों का पतासाजी हेतु निरीक्षक एन.एल.राठिया द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर 2 आरोपियों का पता-तलाश कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ललित भारद्वाज एवं चेतन लहरे द्वारा मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उनसे चोरी किया हुआ ट्रैक्टर एक्सल को बरामद किया गया। प्रकरण में साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण 1- ललित भारद्वाज उम्र 29 वर्ष निवासी इंजको थाना पत्थलगांव, 2- चेतन लहरे उम्र 31 वर्ष निवासी इंजको थाना पत्थलगांव को दिनांक 12.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।   

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. एन.पी.साहू, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 425 चंद्रषेखर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!