मुड़ापारा कर्राहन से लमडांड एवं कर्राहन से पिपराही चौक तक सड़क निर्माण हुआ शुरू, विधायक लैलूंगा ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला

February 13, 2022 Off By Samdarshi News

9 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनेगी 8.50 कि.मी. की लंबी यह सड़क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार की उपस्थिति में आज लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत मुड़पारा कर्राहन से लमडांड एवं कर्राहन से पिपराही चौक तक बनने जा रही नई सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। 8.50 कि.मी.लंबाई की सड़क निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 31 लाख रुपये की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है।

निर्माण कार्य के अंतर्गत कुल लंबाई में से 7.90 कि.मी.भाग में डामरीकरण एवं 600 मीटर में सीमेंट कांक्रीट का कार्य कराया जाएगा। उक्त मार्ग में वर्षाजल निकासी हेतु 24 नग 01 एमएम के ह्यूम पाईप पुलिया, 3 नग स्लैब कल्वर्ट एवं 500 मीटर आरसीई ड्रेन (60&60) का प्रावधान रखा गया है। डामरीकरण के लिए मार्ग में 250 एमएम जीएसबी, 250 एमएम डब्ल्यूएमएम एवं 50 एमएम बीएम की परत बिछायी जाएगी तथा उसके ऊपर 20 एमएम की एमएसएस लेयर चढ़ाई जाएगी।