छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार माफियाओं से गठजोड़ कर चल रही – नितिन नबीन

Advertisements
Advertisements

सभी को एक एक बूथ की जिम्मेदारी, बेहतर तालमेल व समन्वय से काम करे कार्यकर्ता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर,

सूरजपुर-प्रदेश भाजपा सह प्रभारी व बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन एक दिवसीय प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे|जहां जिला भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष – महामंत्री  व प्रभारियों की बैठक लेकर पार्टी कार्यक्रमो की समीक्षा की |कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा विचार धारा व संगठनात्मक कार्यशैली अन्य दलों से भिन्न है हमारे कार्यकर्ताओ की राष्ट्र व दल के प्रति सर्वश्रेष्ठ प्रतिबद्धता है|सभी कार्यकर्ता बेहतर तालमेल व समन्वय से काम करें |उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर  हमला बोला कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार माफियाओं के साथ गठजोड़ कर चल रही है जो दुर्र्भाग्यपूर्ण है|उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे एक बूथ की जिममेदारी लेनी होगी|

सभी मंडल प्रभारी अध्यक्ष के साथ संयुक्त प्रवास का कार्यक्रम तय कर शक्ति केन्द्रों की बैठक करें व सक्रिय सदस्यों को कार्यक्रमों मे सक्रिय करें|श्री नबीन ने भाजपा पदाधिकारियों को रचनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जुड़कर काम करने की नसीहत दी तथा मार्च तक सभी मतदान केन्द्र के पन्ना प्रभारियों की सूची तैयार करने का डेडलाइन दिया|उन्होंने व्यक्तिगत संबंधों को अहम बताया लेकिन पार्टी सर्वोपरि है के सिद्धांत से काम करने कार्यकर्ताओं को समझाईश दी|उन्होंने  सभी मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों से वन टू वन चर्चा कर उनके मंडल में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली तथा नियमित बैठक व प्रवास की योजना बनाकर कर काम करने की बात कही|पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि जिले मे उर्जावान कार्यकर्ताओ की लंबी फौज है इसलिए भाजपा यहां सदैव मजबूत रही है बिहारपुर जिला पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस की अहंकारी सत्ता को हमारे कार्यकर्ताओं ने अभी अभी हराया है|जिला संगठन प्रभारी ने राजा पांडेय ने कहा कि यह जिला देव दुर्लभ कार्यकर्ताओ के परिश्रम से संगठनात्मक रूप से काफी मजबूत है जिले मे संगठनात्मक गतिविधियां सूचारू रूप से संचालित हो रही हैं भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए गत तीन माह के भाजपा संगठन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया |

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव. कम होने के बाद नियमित रूप सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं| उन्होंने बिहारपुर जिला पंचायत उप चुनाव में शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओ को बधाई दी व आभार जताया| उन्होंने कहा कि जिले मे आजीवन सहयोग निधि के संग्रह का कार्य सभी मंडलों में चल रहा है जिसमें जिले ने एक करोड़ संग्रह का लक्ष्य रखा है|उन्होंने सरल डाटा इंट्री की प्रगति ,मतदान केन्द्रों मे प्रधानमंत्री जी के मन की बात के आयोजन के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी|कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल व मुरली सोनी ने किया|इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल, रामकृपाल साहू, रामूगोस्वामी,लाल संतोष सिंह, पुष्पा सिंह, भूलन सिंह ,महेश्वर सिंह,अनूप सिन्हा ,रितेश गुप्ता,संदीप अग्रवाल, थलेश्वर साहू,शिवप्रसाद ,श्यामा पाण्डेय,शशि तिवारी, ललित गोयल, शशिकांत गर्ग, राजेश्वर तिवारी, बलराम सोनी,अजय श्याम ,सत्यनारायण जायसवाल,लवकेश पैकरा, कौशल सिंह,रामकरण साहू,रामानंद जायसवाल, दीपक गुप्ता, कपिल पांडेय,रविंद्र भारती ,लक्ष्मी राजवाड़े, लालचंद कुर्रे, रणवीर सिंह, सत्येंद्र राजवाड़े, बसंत कुशवाहा,अजय अग्रवाल ,जय प्रकाश, जगमोहन, सुरेंद्र राजवाड़े, अमीर चंद ,लीलू गुप्ता, रामशिरोमणि साहू,मार्तंड साहू,राजेश तिवारी ,रामेश्वर बैस,सुभाष राजवाड़े, मोहन शर्मा, देवधन राम,राजकुमार गुप्ता ,अक्षय  तिवारी, किशन देवांगन,संस्कार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे|

सभी मतदान केन्द्र पर मन की बात सुना जाए

प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने पदाधिकारियों की बैठक मे सभी पदाधिकारी एक एक मतदान केन्द्र मे पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यकर्ता व जनता के बीच सुने तथा इसी दिन मतदान केन्द्र की बैठक करें इस प्रकार हर माह मतदान केन्द्रों की बैठक सुनिश्चित हो जाएगी|

नवीन जिला कार्यालय भवन का किया अवलोकन

नगर के रिंग रोड स्थित भाजपा के निर्माणाधीन नवीन जिला कार्यालय भवन का अवलोकन कर प्रगति का जायजा लिया जहां जिला मंत्री व कार्यालय भवन निर्माण के प्रभारी संदीप अग्रवाल ने नवीन भवन मे उपलब्ध सुविधा व कमरों की जानकारी दी|

सहजता से कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया

बिहार सरकार मे पथ निर्माण मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने अपने व्यवहार व सहजता से वहां मौजूद  कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया| स्वागत के दौरान सभी से उन्होंने सहजता से मुलाकात करते हुए  माला व गुलदस्ता स्वीकार किया लेकिन कार्यकर्ताओं की लंबी कतार देख वे स्वयं सभी को माला व गुलदस्ता भेंट करने लगे और बातों ही बातो कहा कि यह माला जवाबदेही है पार्टी ने मुझे यहाँ जिम्मेदारी देकर भेजा है इसलिए आधा माला मेरी ओर जितनी माला मैने पहनाई उतनी जवाबदारी आपकी ओर है और हम सब मिलकर इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!