अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण कर बेचने के लिये रखा था, पुलिस ने आरोपी से 15 लीटर महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट में की कार्यवाही
February 18, 2022अपने घर में अवैध रूप से विक्रय करने हेतु भारी मात्रा में महुआ शराब रखने वाले आरोपी मनित टोप्पो को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
दिनांक 17.02.2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रातामाटी का रहने वाला मनित टोप्पो अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में विक्रय करने के उद्देश्य से महुआ शराब को रखा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम मौके पर जाकर आरोपी के निवास पर दबिश देकर आरोपी से महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ किया गया एवं रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के कब्जे से 15 लीटर की जरकिन में पूरा भरा हुआ महुआ शराब कीमती रू. 1500 का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। आरोपी मनित टोप्पो उम्र 26 साल निवासी रातामाटी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 17.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, स.आर. 10 रवि कुमार एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।