स्कूटी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की डिलेवरी सर्वीस, पुलिस ने शराब की बॉटल समेत स्कूटी को किया जप्त, आबकारी एक्ट मे हुई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

होंडा स्कूटी क्रमांक CG 14 ML 5549 में भारी मात्रा में अवैध रूप से विक्रय हेतु अंग्रेजी शराब रखकर सन्ना रोड जशपुर में ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी करन बड़ाईक को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से रॉयल स्टेज 3 नग 375 एम.एल., नंबर वन क्वार्टर 12 नग 180 एम.एल. एवं 8 नग 375 एम.एल. कुल 6.285 लीटर कीमती 5390 रू., एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 17.02.2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि करन बड़ाईक नाम का व्यक्ति अपनी स्कूटी वाहन में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखकर सन्ना रोड जशपुर में विक्रय करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया। स्कूटी में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे दौड़ाकर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर अपना नाम करन बड़ाईक बताया।

उक्त गाड़ी को चेक करने पर आरोपी के कब्जे से थैला में छुपा कर रखें रॉयल स्टेज 03 नग 375 एम.एल., नंबर वन क्वार्टर 12 नग 180 एम.एल. एवं 08 नग 375 एम.एल. कुल 06.285 लीटर कीमती 5390 रू., एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन मिलने पर पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी करन बड़ाईक उम्र 21 साल निवासी कदम टोली जशपुर को दिनांक 17.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 581 धीरेन्द्र मधुकर, 378 विनोद तिर्की एवं म.आर.95 पूनम तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!