पत्थलगांव के 3 घुमंतू बच्चों का चिन्हांकन करके प्राथमिक शाला में प्रवेश दिलाया गया, माता-पिता भी अब अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेज रहे

February 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश में शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में बेघर एवं घुमंतू बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है और उन्हें स्कूलों में प्रवेश कराया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाए। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्त्रोत केन्द्र पत्थलगांव द्वारा 3 छात्रों का चिन्हांकन किया गया है। उक्त छात्रों को शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती पत्थलगांव में प्रवेश दिया गया है। साथ ही बच्चांे के माता-पिता को भी अपने-बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। अब बच्चे नियमित स्कूल जाकर अध्ययन कर रहे है।