परिवार परामर्श केन्द्र जशपुर में समझौते से निपट रहे मामले, 3 में दो प्रकरण निपटे एक को मिला समय

Advertisements
Advertisements

परिवार परामर्ष केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में सदस्य/काउंसलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर 3 प्रकरणों की सुनवाई की गई, सुनवाई उपरांत 2 प्रकरण में आपसी समझौता एवं 1 प्रकरण में आगामी तिथि दी गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 22.02.2022 को जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में प्रकरणों की सुनवाई के लिये सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई। सुनवाई दौरान 02 प्रकरणों में आपसी समझौता किया गया एवं 01 प्रकरण में समय मांगने पर आगामी तिथि नियत कर उपस्थित होने हेतु कहा गया।

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में काउंसलर/सदस्य श्रीमती  पुष्पा रवानी, सुश्री अनुपा तिर्की, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती उषा सोनवानी एवं महिला सेल से उप निरीक्षक तेजेस्वरी स्वर्णकार, म.आर. 113 मुन्नी देवी, म.आर. 487 कमली पैंकरा, म.आर. 720 अरूणा तिर्की उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!