जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन के दिए निर्देश
February 23, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी-धमतरी
आदिवासी विकास खंड नगरी के विकासखंड स्रोत केंद्र सभा कक्ष में दिनांक 21 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी डॉ.रजनी नेल्सन द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में नगरी विकासखंड के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली | बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन ने आगामी मार्च माह में ली जाने वाली दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन किये जाने के निर्देश दिए | डी.ई.ओ. ने शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी , प्राचार्यों, समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दिए | बैठक में एजेंडावार – हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा, उपचारात्मक शिक्षा, बेस लाइन परीक्षा की जानकारी, उपचारात्मक कक्षाओं में बच्चो की सहभागिता की जानकारी, गणित विज्ञान ओलंपियाड, आगामी नवीन शिक्षण सत्र की तैयारियां, निपुण धमतरी, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण – बच्चों का प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन आदि की समीक्षा की |
जिला शिक्षा अधिकारी डा.रजनी नेल्सन के नगरी विकासखंड आगमन पर उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में ” स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय” में प्राचार्य एस के प्रजापति तथा अकादमिक स्टाफ की बैठक लेकर ” स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय” के नाम अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देश दिए | बैठक में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे |