विकासखंड नगरी में पी.एफ.एम.एस.पोर्टल के संचालन हेतु संकुल प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण संपन्न

February 23, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी-धमतरी

जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला धमतरी के निर्देशानुसार वर्तमान शिक्षा सत्र से समस्त शासकीय विद्यालयों तथा संकुल केन्द्रों को मिलने वाली समस्त प्रकार के अनुदान राशि का  अंतरण पी.एफ.एम.एस.पोर्टल के माध्यम से किया जाना है | जिसके लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश के रूप में स्कूलों एवं संकुलों को जारी की जाने वाली समस्त प्रकार की अनुदान राशि को एक वेब आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पी.एफ.एम.एस.पोर्टल ( सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा ) के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाना है | विकासखंड नगरी के समस्त संकुल प्रभारी प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों  का एक दिवसीय पी.एफ.एम.एस.पोर्टल ( सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा ) पर सरलतापूर्वक कार्य करने के लिए दिनांक 22 फरवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुई | प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्कूलों एवं संकुलों को जारी किये जाने वाले सभी प्रकार की अनुदान राशि का उपयोग नियमानुसार भंडार क्रय नियम का पालन किया जाकर आवश्यकतानुसार निर्धारित मद में किये जाने के निर्देश दिए | समग्र शिक्षा जिला कार्यालय धमतरी के प्रोग्रामर महेश वर्मा तथा उत्तम साहू ने पी.एफ.एम.एस.पोर्टल ( सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा ) के सभी तकनीकी पक्षों तथा ऑनलाइन मोड पर आधारित यूजर आई डी पासवर्ड के उपयोग करने एवं भुगतान करने की प्रक्रियागत जानकारी को विस्तार से बताया | प्रशिक्षण कार्यशाला में नगरी विकासखंड के समस्त संकुल प्रभारी प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे |