जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन कोटा ब्लाक के गाँव बिल्लीबंद में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में  जनमन,  संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।

शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।हाट बाजार में आए ग्रामीण ग्रामीण श्री दुर्गेश  वर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना  के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। श्री अमित रजक ने बताया कि सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है।  श्रीमती पिंकी यादव  ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में पंच श्री  समुद्र सिंह, श्री चेतन लाल, श्री देवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!