जनसेवा अभेद आश्रम चीटकवाइन नारायणपुर में अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर अघोरेश्वर चरण पादुका एवं शिवलिंग स्थापना का वार्षिकोत्सव संपन्न

Advertisements
Advertisements

उमाशंकर खत्री, समदर्शी न्यूज़ – नारायणपुर

फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी, तद्नुसार दिनांक 28 फरवरी 2022 को महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर जनसेवा अभेद आश्रम, चिट्कवाइन, नारायणपुर जशपुर में परमपूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर अघोरेश्वर चरण पादुका एवं शिवलिंग स्थापना का वार्षिकोत्सव श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह तथा अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा आश्रम परिसर में स्थापित पंचमुखी महादेव का विधिवत् पूजन आरती किया गया। इसके उपरांत पूज्य बाबा ने देवी मंदिर में पूजन कर अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर स्थापित अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा एवं माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी की समाधि पर पूजन किया। तत्पश्चात पूज्य बाबा जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि का पूजन कर समाधि की परिक्रमा करते हुए 24 घंटे के अखंड संकीर्तन “अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वम् गुरो: परम्” का शुभारंभ किया। पर्व से पूर्व ही आश्रम परिसर की साफ सफाई की गई थी तथा महत्वपूर्ण स्थानों को फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। इस पावन अवसर पर कई प्रांतों एवं आसपास के गांव से सर्वेश्वरी समूह के सदस्य उपस्थित हुए हैं। विदित हो कि छ: दशक पूर्व स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम अघोरेश्वर महाप्रभु का बहुत प्रिय आश्रम है। यहां पंचमुखी महादेव की स्थापना स्वयं अघोरेश्वर महाप्रभु ने किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!