नगरी विकासखण्ड में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु 2 मार्च से 14 मई 2022 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित – बीईओ सतीश प्रकाश सिंह

नगरी विकासखण्ड में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु 2 मार्च से 14 मई 2022 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित – बीईओ सतीश प्रकाश सिंह

March 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी-धमतरी

वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी में सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर पी एस एल्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन के मार्गदर्शन में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम 1 मार्च से प्रारंभ कर 14 मई 2022 तक संचालित किया जावेगा । इस संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि, लंबी अवधि से स्कूलों में लॉकडाउन होने से बच्चों की पढ़ाई तथा शैक्षणिक उपलब्धि अत्यंत प्रभावित हुई हैं । विद्यार्थियों के सीखने में हुई क्षति एवं असर सर्वे में बच्चों की उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए सीखने में हुई क्षति की भरपाई हेतु विशेष कार्यक्रम “पढ़ाई तुंहर दुवार 2.0 पार्ट टू” 1 मार्च से प्रारंभ कर 14 मई 2022 तक संचालित की जावेगी ।

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकास खण्ड की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार  शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश सभी संकुल नोडल प्राचार्य , संकुल शैक्षिक समन्वयकों , प्रधान पाठकों ,पीएलसी सदस्यों को दिए हैं । बीईओ श्री सिंह ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु दिनाँक 2 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे विकास खण्ड स्रोत केन्द्र नगरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समस्त  संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्रत्येक संकुल से एक चिन्हांकित  पी.एल.सी. सदस्यों को आवश्यक जानकारियों के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किये हैं। बैठक में डाईट नगरी ,अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन ,  समर्थ यूनीसेफ सीख कार्यक्रम के प्रतिनिधि सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे ।