कलेक्टर और एसपी ने प्राथमिक शाला कड़ेनार का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल ने आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र कड़ेनार के प्राथमिक और माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया और वहां दर्ज बच्चों की संख्या, बच्चों को पढ़ाई जाने वाली पाठ्य सामग्री आदि के बारे पूछा। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिये गये मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान अधिाकारियों ने शाला परिसर की खाली जगह में किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश उपस्थित शिक्षक को दिये। अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को टॉफी भी बांटी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अलावा ग्राम के सरपंच श्री शंकर, पुलिस के अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!