लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, पता चला आरोपी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisements
Advertisements

नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी अनिकेत किण्डो को थाना नारायणपुर पुलिस टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

प्रकरण की पीड़िता को पूर्व में पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था

थाना नारायणपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 105/2021 धारा 363, 366, 376(2)(एन) भा.द.वि. 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाला 49 वर्षीय पिता ने दिनांक 26.12.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्ष 09 माह की नाबालिग लड़की दिनांक 26.12.2021 रात्रि से बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई, आस-पास पता-तलाश करने पर कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृता गुम बालिका को दिनांक 14.02.2022 को दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर कथन लिया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताई कि घटना दिनांक को आरोपी इसके पास आकर बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ पुणे(महाराष्ट्र) ले गया एवं अपने साथ रखकर दुष्कर्म करना बताई। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। प्रकरण के आरोपी की पुणे में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना नारायणपुर से पुलिस टीम पुणे भेजा गया था, टीम द्वारा पता-तलाश कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी अनिकेत किण्डो उम्र 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीडांड़ को दिनांक 01.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।   

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े, उ.नि. जगसाय पैंकरा, आर. 74 दिनेष खलखो, आर. 305 हरिहर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!