7 मार्च को जन औषधि सप्ताह का समापन, सीधे प्रसारण में प्रधानमंत्री करेंगें रायपुर में बात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

देशभर में चल रहे जन औषधि सप्ताह का कल दिनांक 7 मार्च को समापन होगा। सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में नि:शुल्क जांच शिविर, परिचर्चाएँ, स्कूल एवं कॉलेजों में जेनेरिक दवाइयों के लिए जागरुकता कार्यक्रम एवं कन्या शालाओं में नि:शुल्क सुविधा सेनेटरी पैड का वितरण मुख्य कार्यक्रम रहे।

चौथे जन औषधि दिवस के समापन समारोह में सोमवार, 7 मार्च को इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के जन औषधि केंद्र में सीधे प्रसारण के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। छत्तीसगढ़ को पहली बार यह अवसर प्राप्त हुआ है। रायपुर में मुख्य कार्यक्रम भारतीय जन औषधि केंद्र खंडेलवाल पाली क्लीनिक, कोटा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दूरदर्शन के माध्यम से सुबह 11 बजे जन औषधि संचालकों एवं जन औषधि से लाभान्वित मरीजों से सीधा संवाद करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!