क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दिल्ली से पकड़ने में मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 06 नग मोबाइल, 03 नग एटीएम किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल !

June 19, 2023 Off By Samdarshi News

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही मामले में छः आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 219/23 धारा 420.34 भा.द.वि. 66 (डी) आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित कुमार जायसवाल आत्मज स्वर्गीय जगदीश चंद्र जायसवाल साकिन भट्टी रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 30 मार्च 23 को प्रार्थी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं को निरस्त कराने की बात बोलकर झांसे में लेकर ओटीपी भेजकर प्रार्थी से 84,208/-रुपये की ठगी कर ली गई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में साइबर ठगी के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

पता-तलाश के दौरान आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली भेजी गई थी। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) नीति बडेरा पिता स्व० दीपक बडेरा उम्र 24 साल निवासी सी-09 प्लॉट नम्बर 57 मुखराम गार्डन थाना तिलक नगर पश्चिम दिल्ली, (02) पूजा पिता अनुप कुमार उम्र 24 साल निवासी 72 ए नवयुग ब्लॉक विष्णु गार्डन तिलक नगर पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी से ठगी गई राशि को अपने खाते में स्थानांतरित कर आहरण कर उपयोग करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को पूर्व में सरगुजा पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अम्बिकापुर भेजा गया हैं।

इस प्रकरण में अन्य शामिल आरोपियों का पता तलाश संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में रहकर किया जा रहा था। संयुक्त पुलिस के सतत प्रयास से मामले के अन्य आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। अपना नाम (01) चितन पासी आत्मज प्रदीप पासी निवासी न्यू गोविंदपुरा थाना कृष्णानगर पूर्वी दिल्ली, (02) पारस ठाकुर आत्मज महेश कुमार ठाकुर उम्र 27 साल निवासी मकान नं 65 चंदु पार्क गली नंबर 2 रामनगर दिल्ली, (03) राहत चौधरी आत्मज दशरत चौधरी उम्र 32 साल निवासी ए 115 जोशी कॉलोनी पटपड़गंज पूर्वी दिल्ली थाना मधुविहार नई दिल्ली, (04) मो० ईमरान आत्मज महफुज अली उम्र 27 साल निवासी सैनिक इन्कलेव मोहन गार्डन थाना रनहौला उत्तम नगर दिल्ली का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रार्थी को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर 84 हजार 208 रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाइल, 03 नग एटीएम बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर कड़कड़दुमा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकार करते। हुए आरोपियों को मंडोली जेल दिल्ली में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामनगीना यादव, हायक उपनिरीक्षक अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता, आरक्षक अनुज जायसवाल, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक अमरेश सिंह, आरक्षक सुधीर सिंह सम्मिलित रहे।