मुख्यमंत्री ने जशपुर को बजट में दी 16 करोड़ 70 लाख रुपए के विकासकार्याें की सौगात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट सत्र वर्ष 2022-23 के बजट में हर वर्ग के नागरिकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए जशपुरवासियों को 16 करोड़ 70 लाख के विकासकार्याें की सौगात दी है। जिससे जिले के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं नागरिकों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री ने जशपुर वासियों के लिए विकास कार्याें की सौगात दी है। इनमें जिला जशपुर के पत्थलगांव विकासखंड के करमीटीकरा डुमरबहार मार्ग, लंबाई 20.22 किलोमीटर में उन्नयन कार्य हेतु यूटिलिट शिफ्टिंग के लिए 10 लाख, जशपुर के लैलूंगा कोतबा, लवाकेरा मार्ग में लंबाई 4.80 किलोमीटर मजबूतीकरण कार्य के लिए 70 लाख रुपए, इसी प्रकार जिला जशपुर से लुड़ेग, तपकरा, लवाकेरा मार्ग के लिए 2 करोड़ रुपए, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत गिरहुलडीह के बेनई से बम्बा पहुंच मार्ग जशपुर सीमा तक सड़क कार्य के लिए 50 लाख,  जशपुर के एनएच 43 से कनमोरा पहुंचमार्ग  3 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 60 लाख,  जशपुर के पतराटोली बाजारडांड से हर्राडीपा बस्ती 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 60 लाख,  जशपुर के मेन रोड से बेंदोटोली तक 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 30 लाख, जशपुर के भिंजपुर अम्बाटोली, दुलदुला मार्ग 4 किलोमीटर लंबाई के लिए 80 लाख एवं जशपुर के खरवाटोली डुमरटोली तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 90 लाख रुपए, जशपुर के खजूरबहार से घटमुण्डा मार्ग 1.50 किलोमीटर के लिए 45 लाख, जशपुर के लठबोरा से बुढ़ामहादेव दर्शनीय स्थल 1.50 किलोमीटर के लिए 45 लाख, जशपुर के खुटगंाव से केराडीह 2 किलोमीटर के लिए 60 लाख, कासाबेल के प्रधानमंत्री सड़क से दारूपिसा से गड़ला 5 किलोमीटर के लिए 1 करोड़, पत्थलगांव के बेरिमडेगा से बगईझरिया 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़, जशपुर के नकबार पंचायत भवन से मिरचईढोही से लेकर कोकन्द्री माध्यमिक शाला तक 5 किलोमीटर पहंुच मार्ग का निर्माण के लिए 60 लाख,  जिला सरगुजा के महेशपुर से नकना होते हुए घोड़ापारा बटईकेला  तक 8 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़, जशपुर के फरसापानी दर्रीगांव सिकेईबीरा झारखण्ड सीमा तक 8 किलोमीटर तक 2 करोड़ रुपए, जशपुर के चरईडांड से दमेरा तक 6 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख एवं जशपुर के सन्ना मार्ग से केराकोना पहुंचमार्ग पर ईब नदी पुल निर्माण हेतु 60 लाख रुपए की बजट में घोषणा की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!