“एक मुश्त निपटान” योजना, वाहन मालिक द्वारा टैक्स नहीं भरने पर सम्पति होगी कुर्क
March 11, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामियों के सुविधा एवं बचत हेतु “एक मुश्त निपटान” योजना लागू किया गया है। जिसकी अवधि लगभग समाप्ति पर है 31 मार्च 2022 तक निर्धारित की गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी कुल 143 ट्रक मालिक एवं 49 बस मालिकों से एक करोड़ दस लाख बकाया शेष है। जिला परिवहन कार्यालय से इन मालिकों को दो डिमान्ड नोटिस भेजा गया है। किन्तु अधिकांश मालिकों द्वारा नोटिस लेने से मना कर दिया गया या सही पता नहीं होने से डाक द्वारा वापस आ गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल मूलधन एवं ब्याज ही शासन द्वारा लिया जा रहा है, जिसमें पेनाल्टी छूट किया गया है। जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए 31 मार्च 2022 तक तिथि निर्धारित है। उन्होंने कहा कि अवधि समाप्ति होने के पश्चात् इन बकायदारों के चल, अचल सम्पति कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।