महिलाएं मोबाईल पर रखे यह एप्प और रहे सुरक्षित, जशपुर जिले की पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को कर रही है जागरूक, ऑनलाईन शिकायत के साथ मिलेगी अनेक सुविधाएं…पढ़े यह जरूरी खबर…..

March 12, 2022 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित की गई ”अभिव्यक्ति एप“ की उपयोगिता बताते हुये जशपुर पुलिस द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा

अभिव्यक्ति एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर केवाईसी उपरांत शिकायत दर्ज कराया जा सकता है

उक्त एप के माध्यम से महिलायें एवं बालिकाएं कहीं से भी ऑनलाईन षिकायत दर्ज करा सकती हैं एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं,

अभिव्यक्ति एप“ के संबंध में जिले के विभिन्न स्कूलों, कालेज, छात्रावास, प्रषिक्षण संस्था एवं सार्वजानिक स्थलों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है

जशपुर पुलिस द्वारा अब तक 920 यूजर्स को ”अभिव्यक्ति एप“ डाउनलोड कराया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित ”अभिव्यक्ति एप“ लॉंच किया गया है, इस एप के माध्यम से राज्य की महिलाओं, बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी, इस एप के माध्यम से कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं को थाना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

”अभिव्यक्ति एप“ के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर ”अभिव्यक्ति एप“ को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, केवाईसी अपडेट करना है एवं रजिस्ट्रेषन बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप के माध्यम से महिलायें एवं बालिकाएं कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती हैं एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं,

”अभिव्यक्ति एप“ के प्रचार-प्रसार एवं रजिस्ट्रेषन हेतु पुलिस अधीक्षक जषपुर के निर्देषन में जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्षन पर जषपुर जिले के सभी थाना/चौकी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार उक्त एप का लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में जिला पुलिस जषपुर, महिला प्रकोष्ठ जषपुर एवं चाईल्ड लाईन के संयुक्त रूप से मिलकर प्रयास आवासीय विद्यालय जषपुर, बी.आर.सी. भवन जषपुर में षिक्षक एवं षिक्षिकाओं, जी.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र जषपुर, होलीक्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल घोलेंग, एन.ई.एस. महाविद्यालय जषपुर, कन्या स्कूल जषपुर, संकल्प षिक्षण संस्थान जषपुर, बुनियादी प्रषिक्षण संस्थान जषपुर, महिला रौनियार समाज जषपुर, ग्राम पोरतेंगा, ग्राम पैकू साप्ताहिक बाजार, ग्राम पंचायत लोखंडी, जषपुर साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड। कुनकुरी क्षेत्र में लोयोला कॉलेज, कुनकुरी हायर सेकेण्डरी स्कूल, होलीक्रॉस स्कूल कुनकुरी, कुनकुरी साप्ताहिक बाजार, बस स्टैड, बालिका छात्रावास। थाना बगीचा क्षेत्र में बालिका छात्रावास बगीचा, बालिका विद्यालय ग्राम पंचायत मैनी, ग्राम पंचायत बगडोल, महाषिवरात्रि ड्यूटी दौरान कैलाष गुफा मंदिर। थाना पत्थलगांव क्षेत्र में अग्रसेन भवन पत्थलगांव, सेंट जेवियर स्कूल पत्थलगांव, कन्या महाविद्यालय पत्थलगांव, साप्ताहिक बाजार बस स्टैंड। थाना कांसाबेल क्षेत्र में बस स्टैंड, शास.कन्या छात्रावास कांसाबेल, कन्या महाविद्यालय कांसाबेल। थाना तपकरा क्षेत्र में शास.महाविद्यालय तपकरा, हायर सेकेंण्डरी स्कूल तपकरा, साप्ताहिक बाजार तपकरा एवं बस स्टैंड तपकरा। थाना आस्ता क्षेत्र में हाई स्कूल आस्ता एवं साप्ताहिक बाजार। थाना तुमला चौकी दोकड़ा क्षेत्र में एवं अन्य सार्वजानिक स्थलों पर महिला सुरक्षा एप के प्रचार प्रसार के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं को गुड टच, बैड टच टोनही प्रताड़ना, मानव तस्करी, नषा मुक्ति, स्वास्थ्य, सायबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी की जानकारी दिया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2022 को विष्वास अभियान के तहत् ग्राम पण्डरापाठ में ग्राम चौपाल लगाया गया। उक्त चौपाल   मे उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को ”अभिव्यक्ति एप“ के संबंध में जानकारी देते हुये डाउनलोड कराया गया। महिलाओं को कानून की जानकारी देकर अपराध एवं अपराधियों से दूर रहने तथा अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया।जषपुर पुलिस में पदस्थ सभी महिला अधिकारी/कर्मचारी, चाईल्ड लाईन, सखी सेंटर, महिला प्रकोष्ठ की काउन्सलर को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया।