विकासखण्ड नगरी के विशेष संरक्षित कमार जनजाति के विद्यार्थी देखेंगे नवा रायपुर, एयरपोर्ट, एम्स, एनआईटी, रेलवे स्टेशन, मंत्रालय, जंगल सफारी, सहित प्रमुख स्थल
March 12, 2022कलेक्टर पी एस एल्मा ने हरी झण्डी दिखाकर किया बसों को रवाना
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी-धमतरी
धमतरी जिले अंतर्गत वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी के विशेष संरक्षित जनजाति कमार विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक क्षमता का विकास करने तथा उन्हें वर्तमान परिवेश की अधोसंरचनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अंतर्गत माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8वीं में अध्ययनरत कमार छात्र-छात्राओं को राजधानी रायपुर का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा हैं । कमार विद्यार्थियों को नगरी से लेकर आये बसों को कलेक्टर पी एस एल्मा ने कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठाने तथा अपना अनुभव परिवार व समाज के लोगों से साझा करने की बात कही ।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि , कलेक्टर की विशेष पहल पर नगरी विकास खण्ड के 52 माध्यमिक शालाओं में कक्षा छठवीं से आठवीं में अध्ययनरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के 252 विद्यार्थियों को दिनाँक 12 एवं 13 मार्च को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर नवा रायपुर सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा । इन बच्चों को राजधानी रायपुर का भ्रमण कराने 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की गई हैं । जिनके द्वारा बच्चों को विभिन्न स्थलों पर ले जाकर जानकारी दी जाएगी । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय भवन , इंद्रावती भवन,पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एम्स हॉस्पिटल, एनआईटी, स्पोर्ट्स एकेडमी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम,जंगल सफारी, शॉपिंग मॉल ,आदि का भ्रमण कराया जावेगा ।
बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विद्यार्थियों में उच्च मानसिक व शैक्षणिक स्तर विकसित करने के साथ-साथ प्रदेश में हो रही प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में भी अवगत कराने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं । यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन के निर्देशन में बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये नगरी विकास खण्ड में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन , समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक पंकज रावटे , अतुल रणसिंह , एबीईओ महेश्वरी ध्रुव, बीआरसी बीएम साहू सहित संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे ।