इमली संग्रहण से लेकर भंडारण के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण, आसना में वन विभागरा के दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
March 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,जगदलपुर
इमली संग्रहण, प्रारम्भिक प्रसंस्करण गुणवत्ता नियंत्रण और भंडारण के लिए दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ आज आसना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, वन मण्डलाधिकारी श्री डीपी साहू, अपर प्रबन्ध संचालक आनंद बाबू, उप वन मण्डलाधिकारी श्रीमती सुषमा नेताम सहित वन विभाग के कर्मचारी तथा स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।
आसना में स्थित वन विभाग की रोपणी में आयोजित प्रशिक्षण में पहले दिन जगदलपुर के साथ ही रायपुर और कांकेर और दूसरे दिन बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग के स्वसहायता समूह के सदस्य, प्रेरक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, संचालक शामिल होंगे।
प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण इमली संग्रहण तथा उसी दिन प्राथमिक प्रसंस्करण, तीन दिन के भीतर बीज निकालने की प्रक्रिया तथा कोल्ड स्टोरेज में भंडारण की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी गई।
ग्राम स्तर संग्रहण, बाजार स्तर संग्रहण व प्रसंस्करण, वन धन केंद्र में प्रसंस्करण, पैकिंग, भंडारण का लाइव डेमो दिखाया गया जिसमें सभी 13 जिला यूनियन से आये स्वसहायता समूहों समूहों के सदस्य, प्रेरक व प्रबंधक उत्साह पूर्वक शामिल हुए।