जशपुर जिले में दिव्यांगन बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का होगा आयोजन

जशपुर जिले में दिव्यांगन बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का होगा आयोजन

March 16, 2022 Off By Samdarshi News

चिन्हांकित दिव्यांग बच्चों को दिया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 21 मार्च से 01 अपै्रल तक होग शिविर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिले के दिव्यांग बच्चों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं पहचान किए हुए बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। जिस हेतु जनपद सीईओ के निगरानी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।  शिविर में समग्र शिक्षा विभाग के तहत् समावेशी शिक्षा मद  में सभी श्रेणी के दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन एवं आवश्यकतानुसार उपचार की जाएगी। जिसके लिए चिकित्सकीय दल का गठन कर विकासखंडवार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत् जिले में कुल 1347 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। जिसमें पत्थलगांव विकासखंड के सीएचसी पत्थलगांव 21 मार्च 2022 व पीएचसी तमता में 22 मार्च 2022 को 420 हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। इसी प्रकार कासंाबेल विकासखंड के सीएचसी कांसाबेल 23 मार्च 2022 व पीएचसी डोकड़ा में 24 मार्च 2022 को 321 हितग्राहियों, फरसाबहार विकासखंड  के सीएचसी फरसाबहार में 25 मार्च 2022 114 हितग्राहियों, बगीचा विकासखंड के सीएचसी बगीचा में  26 मार्च 2022 व पीएचसी सन्ना में 28 मार्च 2022 को 492 हितग्राहियों, जशपुर विकासखंड के सीएचसी लोदाम में 29 मार्च 2022 को 241 हितग्राहियों, कुनकुरी विकसखंड के सीएचसी कुनकुरी में 30 मार्च 2022 को 292 हितग्राहियों, मनोरा विकासखंड के सीएचसी मनोरा में 31 मार्च 2022 को 184 व सीएचसी दुलदुला में 01 अपै्रल 2022 को 138 हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।