जशपुर जिले के खटंगा प्राथमिक स्कूल के बच्चे टेपनल का कर रहे उपयोग, ग्राम के लगभग 200 घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई
March 16, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
वनांचल के दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत् टेपनल के माध्यम से ग्रामीणजनों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम छात्रावासों में भी प्राथमिकता से टेपनल लगाया जा रहा है। कुनकुरी विकासखंड के खटंगा प्राथमिक शाला मंे बच्चे टेपनल का उपयोग कर रहे है। खटंगा की सरपंच श्रीमती पूनम तिग्गा ने बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत् अपने ग्राम पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी के साथ स्वास्थ्य केन्द्र में भी टेपनल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही गांव के चिन्हांकित लगभग 200 घरों में नल लगाया गया है। लोगों के घरो में अब बड़ी आसानी से पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है। जिससे ग्रामीणजन खुश है। गर्मी के मौसम में भी अब उनको पानी की दिक्कत नहीं होती है।