भाजपा की पदयात्रा पर विधायक ने उठाए सवाल कहा दमेरा-चराईडांड सड़क भाजपा नेताओं का चहेते ठेकेदार के पक्ष में प्रोपोगेंडा : यू. डी. मिंज
March 16, 2022राजनीति से परे है स्व दिलीप सिंह जूदेव, उनके सपनों को पूरा करने की चिंता मुझे भी, पूरा करना हम जानते है
स्व दिलीप सिंह जूदेव जी ने जिन्हे बनाया वो उनकी प्रतिमा का अनावरण कराने में भी सक्षम नही
असक्षम भाजपा नेता कहें तो स्व दिलीप सिंह जूदेव जी का प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चर्चा कर सकता हूँ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
स्व दिलीप सिंह जूदेव के सपनों की दुहाई देने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेताओं पर कटाक्ष करते हुए विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यू.ड़ी. मिंज ने कहा कि जिनके नाम का उपयोग कर पद प्रतिष्ठा मान सम्मान पाने वाले नेता सम्मानीय स्व दिलीप सिंह जूदेव जी के प्रतिमा का अनावरण नहीँ करा पा रहे हैं यह दुर्भाग्यजनक है. यदि भाजपा नेताओं को प्रतिमा अनावरण में कोई समस्या आ रही है तो मुझे बतायें मै स्वयं हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करता हूँ हमारी सरकार उनकी प्रतिमा का अनावरण कराएगी. स्व दिलीप सिंह जूदेव मेरे भी परम् आदरणीय और सम्मानीय है यदि भाजपा नेताओं को प्रतिमा अनावरण में मै भी आगे बढ कर काम कर सकता हूँ.
भाजपा नेताओं के कारण जशपुर की जनता जो स्व दिलीप सिंह जूदेव को दिलो जान से चाहती है वो मायूस हो रहे है और तरह तरह की बात करते जो सुनकर अच्छा नहीँ लगता है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उनके सपनों की चिंता है तो पहले स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण कर अपने शिष्य होने का धर्म निभाएं और इसका भी सामर्थ्य नहीँ है तो मुझे बतायें उन्होंने कहा -भले मैं भाजपा से नहीं हूं लेकिन जुदेव परिवार से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं ।स्व जुदेव के चलते पूरे देश मे जशपुर की एक अलग पहचान है ऐसे महान नेता की प्रतिमा का अनावरण कराने का अगर मुझे शौभाग्य मिलता है तो मेरे लिए इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती ।उन्होंने कहा –” स्व कुमार साहब के हर हर सपनो को पूरा करने में लगा हूँ,चाहे पर्यटन उद्योग हो ,जैव विविधता हो , आधुनिक कृषि हो हर क्षेत्र में क्षेत्र को उन्नत करने की कोशिश की जा रही है ।
भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को दमेरा चराई डाँड़ मार्ग के निर्माण को बंद किये जाने के विरोध में पदयात्रा भाजपाई नेताओं का फस्ट्रेशन है इसी फस्ट्रेशन और नाकामी के कारण ये प्रोपोगेंडा कर रहे है दमेरा चराई डाँड़ मार्ग को लेकर हमारी आपत्ति है भ्रष्टाचार किसी क़ीमत पर बर्दास्त नहीँ किया जायेगा भाजपाई पहले हकीकत से रूबरू हो जाएँ फिर उस सड़क की बात करें सड़क का इस्टीमेट देखें उसका मेजरमेंट देखें तब समझ आएगा कि हुआ क्या है और कहते हैं कुमार साहब के सपने का सड़क और वन अधिकार अधिनियम को जानने की बात करने वाले आज इतने वृहत पैमाने पर हुए पेड़ कटाई को लेकर मुक दर्शक बने क्यों है,कार्रवाई की बात नहीँ करते है, क्यों वन क्षेत्र से हो रहे अवैध उतखन्न पर सवाल नहीँ उठाते, उन्होंने कहा कि जब आप वन अधिनियम के जानकार बनते हैं तो उसके बारे में भी आवाज उठाओ.
उन्होंने आगे कहा कि दमेरा चराई डाँड़ मार्ग बनने से सबसे ज्यादा सहूलियत हमें ही होगी इसलिए मै चाहता हूँ कि सड़क अच्छी बने भाजपा के कार्यकाल में बनी सड़कों को हमारी सरकार दुबारा बनवा रही है इतना भ्रष्टाचार था भाजपा की सरकार में आप सभी भाजपाई मुक दर्शक बने रहे हम गुणवतापूर्ण सड़क बनवा रहे है आपके करीबी ठेकेदार को फायदा नई हो रहा तो बदनाम करो यहीं भाजपाई चरित्र है.
भाजपाई नेताओं को स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्टाचार दिखाई दिया बहुत शोर गुल किये और श्रेय लेने का होड़ मचाय रहे उनको दमेरा चराईडांड मार्ग का भ्रष्टाचार नहीँ दिखा आश्चर्य होता है इनकी सोंच और विवेक पर. हाय तौबा मचाने वाले इन नेताओं को दामेरा चराईडांड सड़क निर्माण में भ्र्ष्टाचार क्यों नहीं दिखा इसका मुख्य कारण अपने चहेते भाजपाई ठेकेदार राकेश तायल का समर्थन करना है. सड़क के गुणवत्ता के लिए नहीँ आंदोलन ठेकेदार के समर्थन में किया गया । उन्होंने कहा कि 13 करोड़ की लागत वाले सड़क में 10 करोड़ रुपये का आहरण हो गया और 25 प्रतिशत सड़क भी नहीं बनी है ।यह भ्र्ष्टाचार भाजपा के लोगो को दिखाई न देना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। भाजपा यह क्यों भूल गयी कि सन्ना मार्ग को इनके द्वारा बंद करवाया गया था जो आज तक चालू नहीं हुआ।
संसदीय सचिव यू.ड़ी. मिंज ने कहा कि इतना ही चिंता है अगर, तो एन एच 43 के लिए भी आवाज़ उठाओ थोड़ा पदयात्रा करो लोगों की परेशानी थोड़ी कम हो लेकिन ये आपसे होगा नई आपको तो प्रोपोगेंडा करना है उन्होंने कहा कि इस मर्ग को पूरा करना अगर जूदेव जी का सपना है तो मैं उस सपने को किसी भी क़ीमत पर पूरा करूंगा और इसीलिए छतीसगढ़ के यशस्वी और संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन कर इस बजट में 2.5 करोड़ अतिरिक्त दमेरा चराई डाँड़ मार्ग के लिए स्वीकृत कराये हैं जल्द ही इस सड़क का काम पूरा होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जशपुर की सभी सड़कों कुनकुरी- लावाकेरा, लावाकेरा -कोतबा, लुडेग- तपकारा, चराईडांड बगीचा, बागबाहर -कोतबा, बंदरचूआं -फरसाबाहर, सन्ना मार्ग जैसी सभी मुख्य सड़क को स्वीकृति दें दी है और कार्य आरम्भ हो चूका है