संयुक्त संचालक ने किया सरगुजा एवं जशपुर जिले के स्कूलों का निरीक्षण, 2 अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

संयुक्त संचालक ने किया सरगुजा एवं जशपुर जिले के स्कूलों का निरीक्षण, 2 अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

March 17, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री हेमन्त उपाध्याय ने 16 मार्च 2022 को सरगुजा एवं जशपुर जिले के विभिन्न स्कूलों को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में अनुपस्थित दो अतिथि शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा शासकीय उ.मा.विद्यालय रघुनाथपुर, प्रभात उ.मा.विद्यालय राई, शासकीय उ.मा.विद्यालय बगीचा में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां परीक्षा शंतिपूर्ण सुव्यवस्थित रूप से संचालित होना पाया गया। संयुक्त संचालक ने प्राथमिक शाला बोदा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दुर्गापुर प्राथमिक व माध्यमिक शाला पेटा, माध्यमिक शाला कस्तूरबा आवासीय विद्यालय महादेवढाड़ का निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला बोदा में प्रधान पाठक ने समय पर उपस्थित होकर विद्यालय में शिक्षकीय कार्य करना पाया गया। प्राथमिक शाला दुर्गापुर में सफाई कर्मी की अनुपस्थिति में शिक्षक विपिन बिहारी कुजूर द्वारा विद्यालय का साफ-सफाई करते हुए पाया गया। इस पर संयुक्त संचालक शिक्षा ने इनकी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से चर्चा कर प्रश्नों का उत्तर पूछा कस्तूरबा आवसीय विद्यालय महादेवढांड़ में छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। विद्यालय की श्रीमती लक्ष्मी चौहान एवं श्रीमती प्रेमशीला एक्का, शिक्षक एल बी स्टाफ रूम में बैठे पाए गए तथा अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों को कारब बताओ सूचना जारी जारी करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी  किया गया।