प्रदेश में जब पुलिस वाले मारे जा रहे है तो जनता कैसे बचेगी?, अपराधियो द्वारा पुलिस वालों की हत्या से आम जनता दहशत में :विष्णु देव साय

March 20, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को अपराधियों और हत्यारों के भरोसे छोड़ चुकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल के शासनकाल में ऐसा एक दिन भी नहीं बीता है, जब प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को अपराधियों ने खुली चुनौती न दी हो। चाकूबाजी-हत्या की वारदातें जब रोज राजधानी को ही दहला रही हैं तो प्रदेश के बाकी इलाक़ों में अपराधों के चलते व्याप्त दहशत का अनुमान सहज लगाया जा सकता है। श्री साय ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों की दहशतगर्दी से त्रस्त हो चला है, लेकिन प्रदेश सरकार इस दहशतगर्दी पर कोई अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हुई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने राजधानी से लगे महासमुन्द ज़िला मुख्यालय में सायबर सेल में पदस्थ एएसआई विकास शर्मा की कतिपय बदमाशों द्वारा की निर्मम हत्या की वारदात का ज़िक़्र करते हुए कहा कि क्या प्रदेश सरकार ने प्रदेश को अपराधियो के हवाले कर दिया है श्री साय ने स्व. विकास शर्मा के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. शर्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहाँ अपराधियो को पुलिस का ख़ौफ़ होना चाहिये वही पुलिस वालों की हत्या अपराधी कर रहे है तो आम जनता किसके सहारे है?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने मुख्यमंत्री समेत पाँच-पाँच मंत्रियों के गृह संभाग के बेमेतरा ज़िले में महज़ 12 घंटों के अंतराल में मायके जाने से मना करने पर एक महिला की उसके पति द्वारा और एक अन्य मामले में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के मामलों का भी उल्लेख कर कहा कि बदनीयती और अपनी विफलताओं के बोझ से राजनीतिक तौर पर कुंठित नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की कुनीतियों के चलते छत्तीसगढ़ नशे के सौदागरों की शरणस्थली बन गया है और नशाखोरी की बढ़ती लत से अपराधों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। नशाखोरी और अपराधों पर नियंत्रण के प्रदेश सरकार के दावे कोरी लफ़्फ़ाजी ही साबित हो रहे हैं। श्री साय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिस प्रकार शराब और मादक पदार्थों का वैध-अवैध व्यापार बढ़ा है, प्रदेश में बढ़ते तमाम तरह के अपराध नशे के इसी क़ारोबार का दुष्परिणाम हैं। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन दुष्परिणामों से कोई सरोकार नहीं रह गया है और उसका पूरा ध्यान माफ़ियाओं को ख़ुश रखकर इस क़ारोबार से होने वाली कमाई और कमीशनखोरी पर ही केंद्रित है। नशे के साथ-साथ प्रदेशभर में अपराधों के बढ़ते ग्राफ़ को ही क्या कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ मॉडल बताकर ढिंढोरचियों की तरह बेसुरा राग नहीं आलाप रहे हैं? श्री साय ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ को अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणस्थली बनाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने किन मंसूबों पर अमल कर रही है?