कृत्रिम अंग बनवाने जा रहे दिव्यांगों के बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

March 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कृत्रिम अंग बनवाने रायपुर जा रहे दिव्यांगों के बस को कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के एवं सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन के द्वारा सोमवार को उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले के दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्डवार शिविर आयोजित कर रायपुर के विशेषज्ञ टीम के द्वारा माप लिया गया है। उस माप के आधार पर दिव्यांगों के लिये कृत्रिम हाथ-पैर रायपुर में तैयार कर वहीं दिए जाएंगे। कृत्रिम हाथ-पैर बन जाने से दिव्यांगों के जीवन में नई रोशनी आएगी। इसके पहले भी दिव्यांगों को रायपुर भेजा गया है।

उप संचालक समाज कल्याण डी.के. राय ने बताया कि इस बार 15 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बनवाने के लिए रायपुर माना भेजा जा रहा है। रायपुर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पहने और उसके प्रयोग के बारे में विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग बनवाने के लिए शेष दिव्यांगों के लिए भी अभियान चलाए जाएंगे।