दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी, अभद्र व्यवहार एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने करने एवं मुख्य आरोपी विशाल सिंह राजपूत को भगाने में सहयोग करने वाले बड़े भाई आरोपी विकास सिंह राजपूत को जशपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

March 23, 2022 Off By Samdarshi News

थाना अ.जा.क जशपुर में आरोपी विकास सिंह राजपूत के विरूद्ध अप.क्र. 02/2022 धारा 294, 506 भा.द.वि. एवं 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,  

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा आरोपी विशाल सिंह राजपूत निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव की गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार रू. 10,000 /- देने की ईनाम उद्घोषणा की गई है,

थाना अ.जा.क जशपुर में आरोपी विशाल सिंह राजपूत के विरूद्ध अप.क्र. 01/2022 धारा 376, 506, 212 भा.द.वि. एवं 3(1)(W)(i), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर थाना क्षेत्र की युवती ने दिनांक 21.03.2022 को थाना अ.जा.क. जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पूर्व में आरोपी विशाल सिंह राजपूत के विरूद्ध थाना अ.जा.क. जशपुर में धारा 376, 506, 212 भा.द.वि. एवं 3(1)(w)(i), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कराई है, अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी विशाल सिंह राजपूत फरार है। विशाल सिंह राजपूत को फरार कराने/भगाने में उसके बड़े भाई विकास सिंह राजपूत द्वारा सहयोग किया गया है। आरोपी विशाल सिंह राजपूत का बड़ा भाई विकास सिंह राजपूत के द्वारा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी एवं अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग कर बदनाम कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी विकास सिंह राजपूत के विरूद्ध धारा 294, 506 भा.द.वि. एवं 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना अ.जा.क. से गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर विकास सिंह राजपूत को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी विकास सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव को दिनांक 22.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी में जशपुर पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है।