विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए विकास मेला, शिविर का हुआ आयोजन
March 23, 2022बगीचा विकासखंड के सुलेसा, कांसाबेल के ग्राम बैगाअम्बा में लगाया गया शिविर
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जशपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए विकास मेला, शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के आवेदनों लिया जा रहा है साथ ही उनकी समस्याओं का गंभीरता निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखंड बगीचा के पूर्व माध्यमिक शाला सुलेसा, कांसाबेल ग्राम बैगाअम्बा में शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर में ग्राम महनाई, छिरोडीह और दनगरी के पहाड़ी कोरवाओ ने अपने समस्या एवं आवेदनों को लेकर पहुंचे जहां उनके समस्याओं का निकराकरण किया गया। शिविर में 14 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां विभागों के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी प्रकार 24 मार्च 2022 को बगीचा विकासखंड के ग्राम चम्पा, कुरेडेग, कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला एवं पत्थलगांव के ग्राम बुलडेगा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।