सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने मतदाता जागरूता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जागरूकता रथ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण मतदाताओं को करेगा जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

सामान्य प्रेक्षक आईएएस शांतनु पी. गोटमारे एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 में नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों को मतदान का महत्व बताने और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।

ईवीएम व वीवी पैट के बारे में जानकारी –

वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवी पैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवी पैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवी पैट के बाक्स में कटकर गिरती है।

जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान करने दिलाई जाएगी शपथ –

हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!