जशपुर जिले में जेईई हेतु निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स हेतु संकल्प में स्क्रीनिंग टेस्ट 27 मार्च को, एक अप्रैल से क्रैश कोर्स होगा प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

जेईई के लिए आवेदन करने वाले  जिले के विद्यार्थी स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन  द्वारा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन  में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर  में  जेईई हेतु निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 27 मार्च 2022 को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 12 बजे से 3 बजे के बीच आयोजित होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प के प्राचार्य  ने बताया कि क्रैश कोर्स के लिए वे विद्यार्थी पात्र होगें जिन्होंने जेईई मेन्स का फॉर्म भरा हो एवं जशपुर जिले का निवासी हो।  ऐसे सभी विद्यार्थी सीधे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रातः 11.30 तक  उपस्थिति होकर स्क्रीनिंग टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं। किसी भी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी बालक एवं बालिका सभी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। संकल्प  द्वारा  आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराई जायेगी। जेईई की तैयारी संकल्प के शिक्षकों द्वारा बनाई गई विशेष रणनीति के तहत कराई जाएगी जिसमें इस बार  परीक्षा के नवीन पैटर्न   का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थियों को अभ्यास हेतु 10  ऑफलाइन , ऑनलाइन कंप्यूटर में टेस्ट देने की सुविधा होगी। टेस्ट के पश्चात विषयवार समीक्षा भी की जाएगी ।  प्रत्येक दिन एक कालखंड शंका समाधान का भी होगा जिसमे विद्यार्थी अपने विषयगत समस्याओं का समाधान कर पाएंगे। चूंकि जेईई की परीक्षा  ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित लिया जाएगा  इसलिए संकल्प के कंप्यूटर लैब में  अभ्यास टेस्ट  भी कंप्यूटर के माध्यम से दिए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। पात्र  विद्यार्थियों  का 27 मार्च 2022 को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में ऑफलाइन मोड में टेस्ट देना  होगा। जिसके परिणाम के आधार पर उसी दिन प्रावीण्य सूची के आधार पर 100 विद्यार्थियों का चयन किया जावेगा। चयनित विद्यार्थियों को 31मार्च 2022 को अपनी उपस्थिति संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में देना होगा। एक अप्रैल 2022 से क्रैश कोर्स प्रारंभ हो जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!