सघन सुपोषण अभियान के अंतर्गत समाजसेवी संस्था उदयाचल ने छुईखदान में 350 पैकेट अतिरिक्त आहार का किया वितरण

September 15, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, जिला प्रशासन द्वारा राजनांदगांव जिले के मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्था कुपोषण मुक्ति के लिए कार्य कर रही है। सघन सुपोषण अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में उदयाचल द्वारा कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त आहार देकर सुपोषित करने कार्य किया जा रहा है। इसके तहत उदयाचल संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, संरक्षक उत्तम चंद जैन, अध्यक्ष श्रीमाल, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी एवं किशन जोशी ने छुईखदान में अतिरिक्त आहार के 350 पैकेट वितरण किया।

इस दौरान पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच की एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क दवाई दिया गया। पद्मश्री डॉ. बाफना ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को कुपोषण दूर करने के लिए एवं गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सहित खाद्य पदार्थों में खजूर, गुड़, मुंनगा की पत्ती के लड्डू, सत्तू, चना, चिकी, मुर्रा का उपयोग करने की सलाह दी गई। एसडीएम छुईखदान तरूण वर्मा ने कहा कि सेवा भावी संस्था उदयाचल द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है। जनपद पंचायत सीईओ प्रकाश तारम ने कुपोषण दूर हेतु करने सहयोग करने कहा। नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जामुलकर ने बताया कि अतिरिक्त आहार में सत्तू, गुड़, चना, मुर्रा, चिकी आदि की गुणवत्ता अच्छी है। इस अवसर पर परियोनजा अधिकारी पारूल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।