सांसद गोमती साय ने लोकसभा में जशपुर रेल लाइन के लिये पुनः उठाई मांग, पुराने सर्वे का भी दिया हवाला

सांसद गोमती साय ने लोकसभा में जशपुर रेल लाइन के लिये पुनः उठाई मांग, पुराने सर्वे का भी दिया हवाला

March 28, 2022 Off By Samdarshi News

वनांचल की यातायात व्यवस्था अभी केवल सड़क मार्ग पर है निर्भर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/फरसाबहार

रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने सोमवार धारा 377 तहत लोकसभा में एक बार पुनः जशपुर जिले के रेल लाइन की मांग उठाते हुए कहा कि आदरणीय अध्यक्ष महोदय जोहार, मैं अपने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के जिला जशपुर के निवासियों के आवागमन में हो रही भारी असुविधा की ओर अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी। महोदय मेरा संसदीय क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है व रेल मार्ग से काफी दूर है जशपुर जिला रायगढ़ रेलवे लाईन से 200 किलोमीटर व अंबिकापुर रेलवे लाईन से भी 200 किलोमीटर दूर है व पूर्व में कोरबा लोहरदगा रेल लाईन विस्तार हेतु सर्वे भी किया गया  था किंतु अभी तक इस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा कोई परिणाम जनक कार्य नहीं हुआ है नेशनल हाईवे की खराब स्थिति के कारण यहां के निवासियों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है I अतः आदरणीय महोदय आपके माध्यम से मैं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से अनुरोध करूंगी कि मेरे संसदीय क्षेत्र में रेल लाईन के विस्तार के लिए तत्काल पहल करने की कृपा करें। जिससे मेरे संसदीय क्षेत्र के निवासियों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके I