छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा : केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों के रोकथाम और परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु के लिए उड़नस्ता दल भी गठित

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा : केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों के रोकथाम और परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु के लिए उड़नस्ता दल भी गठित

July 18, 2024 Off By Samdarshi News

परीक्षा के संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी किए गए हैं नियुक्त

21 जुलाई को परीक्षा में कुल 10040 परीक्षार्थी होगें शामिल, जिले में बनाए गए हैं 33 केन्द्र

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 18 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा-2024 (सीजीसेट-2024) 21 जुलाई 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 से दोपहर 11.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से 4.15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1901 से 1933 कुल 33 केन्द्र में परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 10040 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा के संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर जशपुर ऋतुराज सिंह बिसेन, एसडीएम कुनकुरी नन्दजी पाण्डेय एवं एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी शामिल हैं।

इसी प्रकार परीक्षा के सुचारू संचालन, परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अनुचित साधनों के रोकथाम तथा परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिले राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया हैं। इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1901 से 1916 तक हेतु उड़नदस्ता दल में एसडीएम जशपुर श्री प्रशांत कुशवाहा, तहसीलदार जशपुर श्री राजेश कुमार यादव एवं नायब तहसीलदार जशपुर श्री रोहित गुप्ता शामिल हैं। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1917 से 1926 तक हेतु उड़नदस्ता दल में कुनकुरी तहसीलदार श्री मुखदेव प्रसाद यादव, नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री अरूण कुमार सुश्री पुनम रश्मि तिग्गा तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1927 से 1933 तक हेतु उड़नदस्ता दल में अतिरिक्त तहसीलदार पत्थलगांव श्रीमती उमा सिंह, नायब तहसीलदार श्री गणेश राम सिदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन पटेल शामिल हैं। इन उड़नस्ता दलों द्वारा परीक्षा केद्रों का सतत् भ्रमण कर रिपोर्ट नोडल अधिकारी एवं सहा. नोडल अधिकारियों को सौंपा जाएगा।