अपराध कायमी के 4 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
September 16, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दुलदुला क्षेत्र निवासी प्रार्थी ने बुधवार 15. सितम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 4 माह की है। उसकी पुत्री दिनांक 13 सितम्बर 2021 को प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, जो वापस घर में नहीं आई। प्रार्थी ने शंका किया कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम रायडीह निवासी अमरदीप केरकेट्टा बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 363 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये 4 घंटे के भीतर अपहृता को ग्राम बम्हनी भेड़ीटोली में आरोपी अमरदीप केरकेट्टा के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। अपहृता का महिला विवेचक से कथन कराने पर आरोपी अमरदीप केरकेट्टा द्वारा उसे शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर भगाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करना बताया। प्रकरण में आरोपी अमरदीप केरकेट्टा उम्र 21 वर्ष निवासी रायडीह थाना दुलदुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही, अपहृत बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिर. में स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, प्र.आर. ढलेश्वर यादव, आर. अलेकसियुस तिग्गा, आर. आनंद खलखो, म.आर. सपना इंदवार की सक्रिय भूमिका रही।