जशपुर कलेक्टर ने पटवारियों के लिए किया मुख्यालय दिवस नियतए पंचायतों में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैंठेगें पटवारीए निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

जशपुर कलेक्टर ने पटवारियों के लिए किया मुख्यालय दिवस नियतए पंचायतों में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैंठेगें पटवारीए निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

January 17, 2023 Off By Samdarshi News

माह के प्रत्येक सप्ताह मुख्यालय में बैठकर लोगों के समस्या का करेंगें निराकरण निर्धारित ग्राम

निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिले के पटवारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय दिवस निर्धारित किया है। उन्होंने सभी पटवारियों को माह के प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय निर्धारित किया है। साथ ही पटवारियों को नियमित तिथि में संबंधित मुख्यालय में उपस्थित रहकर ग्रामीण जनों के समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। 

इसी कड़ी में जिले के पटवारियों को सभी विकासखड़ों में जनवरी माह के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवा सप्ताह में अलग-अलग ग्राम पंचायत के मुख्यालय में प्रातः 10 से शाम 5¬ बजे तक बैठने के सख्त निर्देश दियेे हैं। जिसके अंतर्गत सन्ना तहसील के श्री सत्येन्द्र भगत दनगरी, सुलेसा, रौनी, छिछली, महनई, श्री बोनीफास खलखो छिरोडीह, श्री नंदकिशोर सिंगार चम्पा, खखरा, फुलझर, खेड़ार,एकम्बा, मरंगी, चलनी, बहोरा, भंवर, श्री प्रदीप कुमार, बेड़ेकोना, इचोली, उकई, श्री नीरज कपूर हर्राडीपा, कोदोपारा,डूमरकोना, छिछली, तोरा, डोभ, लरंगा, श्री मंगलेश्वर राम सन्ना, कोपा, कमारिमा, महुआ ,कवाई, भादू, लोरो, श्री हेमराज यादव कुरकुरिया, पंडरापाठ, सरधापाठ, भड़िया, मुढ़ी, श्री रामेश्वर पैंकरा देवडाड़, सारूढाप, सोनगेरसा, रोकड़ा, महादेवजोबला मुख्यालय निर्धारित किया गया है।