पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत 30 मार्च को जशपुर जिले के 832 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत 30 मार्च को जशपुर जिले के 832 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

March 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्षन में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत जिले के 832 अभ्यर्थी 30 मार्च  2022 को परीक्षा देंगे। उक्त परीक्षा तैयारी हेतु जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.पी.जाटवर को दायित्व सौंपा है। उक्त परीक्षा के संबंध में श्री बी.पी. जाटवर ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पढ़ना लिखना अभियान के तहत् मोहल्ला कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कक्षाओं का संचालन सुबह एवं शाम को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर को साक्षर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत् जशपुर जिले को 10293 असाक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त हुआ था। प्राप्त लक्ष्य में से जशपुर द्वारा 10033 असाक्षरों का ब्हण्ैबीववसण्पद ।चच में ऑनलाईन पंजीयन किया गया। पंजीकृत शिक्षार्थी के विरूद्ध 9258 असाक्षर 30 सितम्बर 2021 को आयोजित महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए। महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित 9258 असाक्षर में से 9201 शिक्षार्थी सफल एवं 57 शिक्षार्थी ने (असफल) सी ग्रेड प्राप्त किया। 10033 में से शेष बचे 755 शिक्षार्थी एवं सी  ग्रेड-57 शिक्षार्थीयों को मिलाकर कुल 832 शिक्षार्थी 30 मार्च 2022 को 124 चिन्हांकित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा।