पॉवर कंपनी में कर्मियों ने बिखेरी स्वर लहरी : सुगम संगीत, स्वर वाद्य वादन एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ

March 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में अंतक्र्षेत्रीय सुगम संगीत, स्वर वाद्य वादन एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।  स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर अतिथिगण पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस.डी. तेलंग, कार्यपालक निदेशक सर्वश्री आर.के. श्रीवास, एम.एस. चैहान, के.एस.मनोठिया,  अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय सचिव श्री हेमन्त सचदेवा ने संगीत की देवी माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद रायपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय  अंतरक्षेत्रीय स्पर्धा के निर्णायक कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री दीपक बेडेकर हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में  प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि संगीत ऐसी विधा है जो तन-मन में उमंग और ऊर्जा का संचार करती है। खेल एवं कलागत गतिविधियाॅ मनोरंजन के साथ साथ मनुष्य की सेहत को भी संवारने में महत्वपूर्ण होती है। पाॅवर कंपनीज द्वारा विद्युत विकास के साथ साथ कर्मियों के हितार्थ समय≤ पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है।

सुगम संगीत, स्पर्धा में फिल्मी, गैर फिल्मी गायन, ताल वाद्य, वाद्य संगीत, स्वर रचित काव्यपाठ की प्रस्तुति महिला एवं पुरूष वर्ग ने पृथक- पृथक दी। इसमें रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर,कोरबा पश्चिम, कोरबा पूर्व, मड़वा के प्रतिभागी us अपनी गीत-संगीत कला का परिचय दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सर्वश्री आनंद मोखरीवाले, अनिल बिडवईकर, श्री कमल मुखर्जी, नम्रता राठौर उपस्थित थे।  आज के कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री गोविंद पटेल एवं सागर पिंपलापुरे ने किया। प्रतियोगिता का समापन 30 मार्च को होगा, जिसमें पाॅवर कंपनी प्रबंध निदेशकगण प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।