आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही जिला मुख्यालय से नगर सेना की अग्निशमन दल को तत्काल किया गया था रवाना

March 30, 2022 Off By Samdarshi News

बिना किसी जनहानी के नगर सेना जशपुर के अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया

पत्थलगाँव नगर पंचायत में अग्निशमन वाहन की सुविधा है उपलब्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 28 मार्च 2022 को पत्थलगाँव, गोढ़ीकला स्थित यूनिक स्नैक्स मिक्सचर फैक्ट्री में लगी आग की सूचना प्राप्त होते ही जिला मुख्यालय से नगर सेना की अग्निशमन दल मय अग्निशमन वाहन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी एवं घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था।

वर्तमान में जिला जशपुर के नगर सेना के अधीन 03 अग्निशमन वाहन उपलब्ध हैं जिन्हें जिला मुख्यालय में ही रखा जाता है, तथा आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित स्थान के लिए रवाना किया जाता है। वर्ष 2019 में नगर पालिका परिषद् जशपुर नगर से अग्निशमन का हस्तांतरण नगर सेना जशपुर को किया गया था। जिसके अन्तर्गत केवल जशपुर जिला मुख्यालय के अग्निशमन का हस्तांतरण किया गया है उपखण्ड स्तर के वाहनों के हस्तांतरण की प्रक्रिय वर्तमान में लंबित है। इस कारण पत्थलगाँव नगर पंचायत के अग्निशमन वाहन को आधिपत्य में नहीं लिया गया है तथा पत्थलगॉव ब्लॉक स्तर पर होने वाली आगजनी की घटना पर नगर पंचायत पत्थलगाँव के द्वारा ही राहत कार्य किया जाता है।

उन्होंने बताया कि भीषण आग लगने पर समीपस्थ जिलों से फायर वाहनों को सहायता हेतु बुलाया जाता है, इसी तारतम्य में उक्त दिनांक को भी जिला जशपुर के समीपस्थ जिलों (अंबिकापुर एवं रायगढ़) से अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया था, किन्तु समीपस्थ जिलों से सहायता पहुँचने के पूर्व ही सूझबुझ ढंग से, बिना किसी जनहानी के नगर सेना जशपुर के अग्निशमन दल द्वारा उक्त आग पर काबू पा लिया गया।