कलेक्टर एवं एसपी ने दीपू बगीचा का किया निरीक्षण, 2 अप्रैल को होने वाले सरहुल सरना पूजा महोत्सव के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
March 31, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विगत दिवस 30 मार्च को दीपू बगीचा का निरीक्षण किया और आगामी 02 अप्रैल को होने वाले सरहुल सरना पूजा महोत्सव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीओपी श्री राजेन्द्र परिहार एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सरहुल सरना पूजा महोत्सव षांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयोजक समिति को सहयोग प्रदान करते हुए सभी आावश्यक तैयारियां सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोजन समिति को वालिंटियर्स की नियुक्ति कराने के लिए कहा है। जिससे कार्यक्रम के अवसर पर आवष्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जा सके।