छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा के लिए जशपुर जिले में उड़नदस्ता दल गठित

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा के लिए जशपुर जिले में उड़नदस्ता दल गठित

March 31, 2022 Off By Samdarshi News

10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केन्द्र

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा 01 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक आयोजित की जा रही है। जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने एवं परीक्षा सुचारू संचालित करने के लिए परीक्षा अवधि में प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने आकस्मिक निरीक्षण हेतु अनुभाग स्तरीय उड़नदस्ता दल गठन किया गया है।

 जिसमें विकासखण्डवार उड़नदस्ता के 09 दल का गठन किया गया है। जशपुर विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय म.ल.बा.कन्या उ.मा.वि. जशपुर के लिए दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री बालेश्वर राम को दल प्रभारी बनाया गया है। व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. जशपुर के श्री कमलेश्वर टोप्पो, व्याख्याता पंचायत शासकीय उ.मा.वि. आरा के श्रीमती प्रीति सुधा और व्याख्याता पंचायत शासकीय क.उ.मा.वि. जशपुर के कु. भूमिका बाघव को सदस्या बनाया गया है। 

इसी प्रकार मनोरा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा. वि. मनोरा के लिए दल क्रमांक 01 में प्रभारी तहसीलदार मनोरा श्री सहहोदर राम पैंकरा को दल प्रभारी बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोरा श्री अनिल कुमार तिवारी, व्याख्याता पंचायत शास.उ.मा.वि. मनोरा श्रीमती मंजूलता टोप्पो और कु. मंजूलता बंजारे को सदस्य बनाया गया है। बगीचा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उ.मा.वि. बगीचा के लिए दल क्रमांक 01 में प्रभारी तहसीलदार बगीचा श्री अविनाश चौहान को दल प्रभारी बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, व्याख्याता शासकीय उ.मा.वि. बगीचा सुश्री बेनेदिक्ता तिग्गा, व्याख्याता पंचायत उ.मा.वि. सरबकोम्बों श्रीमती कल्पना पाण्डेय को सदस्य बनाया गया है। कांसाबेल विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. कांसाबेल के लिए दल क्रमांक 01 में तहसीलदार कांसबेल श्री सूर्यकांत साय को दल प्रभारी बनाया गया है। मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह, व्याख्याता एलबी शासकीय हाईस्कूल टांगरगांव कुमारी नीतू नागवंशी एवं शासकीय क.उ.मा.वि. कांसाबेल श्रीमती प्रेमलता तिग्गा को सदस्य बनाया गया है। कुनकुरी विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. कुनकुरी के लिए दल क्रमांक 01 में नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री नागेश ताजय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुनकुरी श्री लोकहित भगत, व्याख्याता एलबी शासकीय उ.मा.वि. सेन्द्रीमुण्डा कु. किरण मिंज एवं शासकीय उ.मा.वि. नारायणपुर श्रीमती प्रतिमा कुजूर को सदस्य बनाया गया है। फरसाबहार विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. तपकरा के लिए दल क्रमांक 01 में प्रभारी तहसीलदार फरसाबहार श्री कमलेश कुमार मिरी दल प्रभारी बनाया गया है। नायब तहसीलदार फरसाबहार श्री ओंकार बघेल, व्याख्याता एल बी शासकीय कन्या उ.मा.वि. पण्डरीपानी श्रीमती मधुप्रेमा तिर्की एवं श्रीमती रंजीता भारती को सदस्य बनाया गया है। दुलदुला विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. दुलदुला के लिए दल क्रमांक-01 में प्रभारी तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण कुमार राठिया को दल प्रभारी बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुलदुला श्री संजय कुमार सिंह, व्याख्याता पंचायत शासकीय उ.मा.वि. दुलदुला श्रीमती निर्मला राठौर एवं शासकीय उ.मा.वि. चरईडांड़ के श्रीमती भूमि बैरागी को सदस्य बनाया गया है।

इस प्रकार पत्थलगांव विकास खण्ड के परीक्षा केन्द्र शासकीय बा.उ.मा.वि. पत्थलगांव, शासकीय कन्या उम.मा.वि. पत्थलगांव, शासकीय हाईस्कूल घरजियाबथान, शासकीय हाईकूल कुमेकेला, शासकीय हाईस्कूल बुलडेगा, शासकीय हाईस्कूल सरईटोला और शासकीय कन्या हाईस्कूल बागबहार के निरीक्षण के लिए दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव श्री आर.एस.लाल को दल प्रभारी बनाया गया है। नायब तहसीलदार पत्थलगांव सुश्री जानकी काटले, व्याख्याता पंचायत ई.गा.क.उ.मा.वि. पत्थलगांव रविदान तिग्गा एवं व्याख्याता शासकीय उ.मा.वि.गाला के श्री प्रताप कुजूर को सदस्य बनाया गया है। दल क्रमांक 02 में तहसीलदार पत्थलगांव श्री रामराज सिंह को दल प्रभारी बनाया गया है तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्थलगांव श्री आर.आर.पैंकरा, व्याख्याता एलबी शासकीय उ.मा.वि.गाला श्रीमती सुमन पटेल एवं व्यााख्याता एलबी शासकीय उ.मा.वि. लुड़ेग के श्रीमती मुक्तिलता तिग्गा को सदस्य बनाया गया है।

अपर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर मुख्य एवं अवसर परीक्षा हाईस्कूल में 980 एवं हायर सेकण्डरी में 1589 विद्यार्थी शामिल हैं। जिले में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।