पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत महापरीक्षा अभियान में शामिल हुए जशपुर जिले में 832 लोगों से ज्यादा असाक्षर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली की पहल पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत दिनांक 30 मार्च 2022 को प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा जशपुर जिला के चार विकाखण्ड जशपुर, दुलदुला, कुनकुरी और कांसाबेलं में आयोजित किया गया। कलेक्टर ने महापरीक्षा में सम्मिलित जिले के सभी असाक्षरों राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का हिस्सा बनने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के सफल संपादन हेतु जिले एवं ब्लाक स्तर पर समीतियों का गठन किया गया था एवं महापरीक्षा अभियान हेतु विकास खण्ड-जशपुर में 54 असाक्षर, विकास खण्ड-दुलदुला में 376 असाक्षर, विकास खण्ड-कुनकुरी में 122 असाक्षर, विकास खण्ड-कांसाबेल में 280 असाक्षर, इस तरह जिले जिले में कुल 832 असाक्षरों का पंजीयन किया गया था। जिसमें से कुल 721 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए। 

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान आयोजन के लिए खण्ड-जशपुर अंतर्गत 54, विकास खण्ड-दुलदुला अंतर्गत 376, विकास खण्ड-कुनकुरी अंतर्गत 122, विकास खण्ड-कांसाबेल अंतर्गत  280, जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जहाँ पर महापरीक्षा आयोजित की गई। महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने जिला कार्यालय से जिला मिशन समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड परियोजना अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों द्वारा योगदान दिया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!