जशपुर पुलिस का ”मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान : कुनकुरी एवं पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो चालकों हेतु फिटनेस कैंप लगा, चालको की समस्याओं को सुनकर किया गया निराकृत
April 1, 2022ऑटो चालकों को वाहन से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज, निर्धारित वर्दी में रहने एवं समस्त ऑटो का पूर्ण डिटेल के साथ नंबरिंग कराने के निर्देश दिये गये,
पुलिस अधिकारियों द्वारा समस्त ऑटो चालकों को अपना संपर्क नंबर दिया गया एवं किसी प्रकार की परेषानी होने/सूचना मिलने पर तत्काल अवगत कराने हेतु कहा गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
”मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार कुंवर एवं टीम द्वारा कुनकुरी क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का खेल मैदान कुनकुरी में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक किया गया, ऑटो चालकों के समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर उनके ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उनकी पहचान की जा सके। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी द्वारा समस्त ऑटो चालकों को संबोधित कर किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया, बालिकाओं/महिलाओं एवं बुजूर्गों के साथ अच्छे से व्यवहार करने हेतु कहा गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑटो चालकों को अपना संपर्क नंबर देकर किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल अवगत कराने हेतु कहा गया।
उक्त अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी एवं टीम द्वारा पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का हाईस्कूल ग्राउण्ड पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक कर ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देषित किया गया, चालकों को बालिकाओं/महिलाओं एवं बुजूर्गों के साथ अच्छे से व्यवहार करने हेतु कहा गया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सूचित करने हेतु कहा गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात शाखा की टीम भी मौजूद रही।