प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जशपुर जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी 31 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जशपुर जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी 31 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश

April 1, 2022 Off By Samdarshi News

पंजीकृत हितग्राहियों का बैंक खाता में लिंक कराने हेतु कृषि, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग को दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों का केवाईसी  31 मई 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी किसानों को 31 मई 2022 से पूर्व अपने नजदीकी सी.एस.सी. केन्द्रों से संपर्क कर बायोमेट्रिक के जरिये ई-केवाईसी कराने एवं पेमेंट मोड के बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराने की अपील की है। कृषि विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के समस्त पंजीकृत कृषक का केवाईसी एवं बैंक खाता का आधार नंबर से लिंक नहीं होने की स्थिति में आगामी किस्तों के भुगतान में कठिनाई होगा।

कलेक्टर ने जिले के पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी तथा पंजीकृत हितग्राहियों का बैंक खाता से लिंक कराने का कार्य 31 मई 2022 से पूर्व कराने के लिए कृषि, राजस्व एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए हैं।