मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम सम्पन्न : समारोह स्थल की सुपरवाइजर्स एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नें की साफ सफाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/फरसाबहार

नागलोक के कंवर धाम परिसर में बुधवार को महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बाहर से आये मेहमानों के खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। बाहर से आये लोगो एवं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल में कई प्रकार से कचरा फैल गया था। जिसे पूरे कार्यक्रम स्थल से परियोजना प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती आई खेस्स के नेतृत्व में सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रजनी खेस्स, श्रीमती अर्चना किरण टोप्पो, श्रीमती विजया साहू, श्रीमती भलेरिया तिग्गा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी धूप में साफ किया गया। ईब नदी के किनारे भी कचरा फैल गया था पूरा कचरा एकत्र नष्ट किया गया।

परियोजना प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती इग्नेशिया खेस्स ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को हमेशा हमारे विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बस्ती बस्ती जाकर संदेश व जानकारी देती है। उसी स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के उद्देश्य को हम लोगो ने करके दिखाया है। कि कोई भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते है उसके बाद फैले कचरे को एकत्र निष्पादन करना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!