विश्वास अभियान : महिला जागरूकता के लिए पण्डरापाट क्षेत्र के 15 ग्रामों में लगाया गया ”विश्वास की चौपाल“, जिला पुलिस, महिला प्रकोष्ठ, काऊंसलर, चाईल्ड लाईन, सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण इकाई द्वारा दी जा रही है नियमों की जानकारी
April 6, 2022ग्रामों में कैम्प कर ग्रामीणों के बीच लगाया जा रहा है जागरूकता चौपाल,
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च से प्रारंभ किया गया है जागरूकता कार्यक्रम,
प्रथम चरण में पण्डरापाट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगाया जा रहा है चौपाल,
प्रथम शुभारंभ दिवस पण्डरापाट ”विश्वास की चौपाल“ में 10 ग्रामों के 1100 से ज्यादा ग्रामीण हुये शामिल,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
”विश्वास अभियान“ के तहत पण्डरापाट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जिला पुलिस जशपुर द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर महिला जागरूकता चौपाल ”विश्वास की चौपाल“ लगाया जा रहा है, उक्त चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के मध्य जाकर उनके सुविधाजनक स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को एकत्रित कर उन्हें जागरूक करना है एवं महिलाओं से सीधे संपर्क स्थापित करना है, जिससे उनके साथ घटित घटना एवं समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके एवं वे समय पर पुलिस तक सूचना पहुंचाई जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु ”विश्वास की चौपाल“ ग्राम के महत्वपूर्ण स्थल, सामुदायिक भवन, अखरा (सार्वजानिक कार्यक्रम की स्थल), आंगनबाड़ी भवन, बाजार इत्यादि स्थानों में लगाया जा रहा है।
“विश्वास की चौपाल” में जिला पुलिस जशपुर, महिला प्रकोष्ठ, काउंसलर, चाईल्ड लाईन, सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण इकाई, महिला प्रकोष्ठ की टीम द्वारा घरेलू हिंसा, मानव तस्करी एवं बचाव, नशामुक्ति, टोनही प्रताड़ना, महिला अपराध सबंधी कानून, फर्जी रिपोर्ट, गाज गिरने से बचाव, सांप काटने से बचाव, सायबर ठगी से बचाव, यातायात जागरूकता, चाईल्ड हेल्प लाईन के संबंध में जानकारी प्रदाय कर जागरूक किया जा रहा है तथा स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं। चौपाल में चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, सायबर हेल्प लाईन नंबर 155260, 1930, महिला हेल्प लाईन 1091, पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना/चौकी तथा महत्वपूर्ण नंबरों के संबंध में भी बताया जा रहा है।
”विश्वास की चौपाल“ में महिला सुरक्षा हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप्प के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है एवं उक्त एप्प का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है। वर्तमान में जशपुर जिले में अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्टर्ड यूजर 2330 हैं, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान है।
”विश्वास की चौपाल“ कार्यक्रम के तहत् पण्डरापाट, बुरजूडीह, महनई, सुलेसा, रौनी, छिछली, गायबुड़ा, सरधापाठ, घनापाठ, लमदरहा, दनगरी, दातुनपानी, खैरापाट, सेंधवार, कामारिमा इत्यादि ग्रामों में कैंप लगाया जाकर संयुक्त टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। विश्वास अभियान के प्रथम चरण में ”विश्वास की चौपाल“ पण्डरापाठ क्षेत्र में लगाया जा रहा है, द्वितीय चरण में जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।