प्राणघातक हमला करने का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फसल काटने को लेकर दो पक्षो में हुआ था विवाद

April 6, 2022 Off By Samdarshi News

धान काटने में हिस्से-बटवारे की बात को लेकर विवाद कर, गंदी-गंदी गलौज कर डंडा एवं लोहे का टंगिया से वार कर प्राणघातक हमला करने के फरार आरोपी बालको राम को पण्डरापाठ पुलिस ने किया गिरफ्तार,

प्रकरण के अन्य आरोपीगण ननका राम, जोखन राम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया एवं उक्त घटना में शामिल अपचारी से पूछताछ कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया,

चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 224/21 धारा 294, 506, 323, 34, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनिजर राम उम्र 23 साल निवासी चुन्दापाठ ने दिनांक 19.11.2021 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में इनके हिस्से के धान फसल को आरोपीगण ननका राम, जोखन राम, बालको राम एवं अपचारी बालक मिलकर काट रहे थे। उक्त धान को आरोपीगणों को काटते देख प्रार्थी के पिता सुले राम उन्हें मना कर रहे थे, उसी दौरान आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी के पिता को गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे गुलेल, लकड़ी का डंडा एवं टंगिया से उसके सिर, पेट एवं कंधा में वार कर प्राणघातक हमला कर दिये, तब प्रार्थी एवं उसकी मॉं, भाई संजय जाकर पिता सुले राम का बीच-बचाव किये। उक्त घटना में प्रार्थी, भाई संजय एवं उसकी मॉं को भी चोंटें आई जिन्हें ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी पण्डरापाठ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपीगण ननका राम, जोखन राम को पूर्व में दिनांक 04.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं उक्त घटना में शामिल एक अपचारी से पूछताछ कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। घटना घटित करने वाला एक अन्य आरोपी बालको राम फरार था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में मौजूद होने की सूचना मिलने पर चौकी पण्डरापाट द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपी बालको राम को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का गुलेल को जप्त किया गया। आरोपी बालको राम उम्र 22 साल निवासी चुंदापाठ चौकी पण्डरपाट को दिनांक 02.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. 390 कृपासिंधु तिग्गा, आर. आनंद मिंज, आर. तिलक साय, आर. प्रीतम टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।