आईपीएल में ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले दो युवकों को जशपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 20 हजार नगद के साथ दो मोबाईल भी जप्त

April 6, 2022 Off By Samdarshi News

आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा जुआ खेल का संचालन करने वाले 02 आरोपी 1-राजा सिंह एवं 2-अक्षय सिंह को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

आरोपियों से सट्टा पट्टी रु. 3,00,000 /- (तीन लाख रुपये), सट्टा जुआ का नगदी रकम रू. 20000 /- (बीस हजार रुपये) एवं 02 नग मोबाईल जप्त

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.04.2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के बस स्टैंड के पास राजा सिंह के द्वारा अपने एन्ड्राईड मोबाईल फोन के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये-पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा जुआ खेल चला रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देने पर राजा सिंह ऑनलाईन सट्टा जुआ खिलाते मिला जिसे पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी राजा सिंह के कब्जे से सट्टा-पट्टी, 01 नग मोबाईल व जुआ का नगदी रकम रू. 10630 /- मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी राजा सिंह उम्र 30 साल निवासी दरबारीटोली जशपुर का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने पर उसे दिनांक 05.04.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

दूसरे प्रकरण में मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये बस स्टैंड मस्जिदपारा जशपुर के पास हार-जीत का दांव लगाकर मोबाईल से सट्टा जुआ खेल चलाने की सूचना मिलने पर दबिश देने पर अक्षय सिंह ऑनलाईन सट्टा जुआ खिलाते मिला जिसे पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अक्षय सिंह के कब्जे से सट्टा-पट्टी, 01 नग मोबाईल व जुआ का नगदी रकम रू. 9370 /- मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी अक्षय सिंह उम्र 24 साल निवासी बस स्टैंड मस्जिदपारा जशपुर का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने पर उसे दिनांक 05.04.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त दोनों कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, प्र.आर. 395 विनोद गुप्ता, आर. 22 नारायण सिंह, म.आर. 93 पुष्पा कुजूर, म.आर. 95 पूनम तिर्की, म.आर. 134 अल्पना तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।